ब्राइडल फेशियल क्या है ? दुल्हन बनने का समय है तब यह सवाल उठना ज़ाहिर बात है।
आप भी जानना चाहते हैं कि शादी से 3 महीने पहले दुल्हन की देखभाल कैसे करें? जवाब लेकर आई हूँ, मैं संस्कारी सुरभि।
यह भी पढ़ें
दुल्हन के कितने प्रकार के फेशियल होते हैं
ब्राइडल फेशियल क्या है? मुश्किल सवाल का खूबसूरत जवाब
Bridal Facial कोई किट नहीं बल्कि दुल्हन के चेहरे को विवाह मुहूर्त तक तैयार करने के कुछ आसान steps हैं।
ब्लॉग में जानते हैं कि ब्राइडल फेशियल में क्या होता है। फेशियल के steps में जानते हैं कि घर पर केमिकल फ्री फेशियल कैसे करें।
Cleansing – ब्राइडल फेशियल का पहला चरण
सामान्यतः हम चेहरा साबुन/फेस वॉश से धोते हैं। यह चेहरे की कोमल त्वचा के लिए hard होता है और चेहरा अपनी नमी खो देता है। क्लीन्ज़र cream based है जो चेहरे की धूल, मेकअप को सौम्यता से साफ़ करता है। क्लीन्ज़र को wash नहीं करते बल्कि सॉफ्ट टिश्यू या कपड़े से पोछा जाता है।
Tip
कच्चे दूध में गुलाबजल और शहद भारत का सदियों से देसी क्लीन्ज़र है। पहली बार इसे इस्तेमाल कर रही हैं तो शादी से एकदम पहले न करें। कुछ लोगों को शहद से एलर्जी भी होती है। |
Scrub – ब्राइडल फेशियल का दूसरा चरण
यह बेहद ज़रूरी भाग है। यहाँ स्क्रबिंग पेस्ट या क्रीम से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज की जाती है। इससे चेहरे की मृत कोशिकाएं हट जाती हैं और नयी त्वचा नया निखार लेकर उभरती है।
यह ठीक वैसा है जैसे हम बचपन में संतरे के छिल्के को सुखा कर और पीसकर एक पाउडर तैयार करते थे। फिर नहाने से पहले उसे पानी या गुलाबजल में मिलाकर रगड़ रगड़ कर चेहरे, हाथ-पैरों को साफ़ करते थे। स्क्रब संतरे के छिलके, अखरोट, बेसन, कॉफी आदि बहुत सी रसोई से ही मिलने वाली वस्तुओं से बन सकता है। बस हमें पता होना चाहिए कि हमारी त्वचा कैसी है और हमें क्या suit करेगा।
Massage – ब्राइडल फेशियल का तीसरा चरण
यहां massage क्रीम चेहरे पर लगाकर हाथ या Massager Tools की मदद से चेहरे की मसाज की जाती है। इससे त्वचा tight होती है, रक्त संचार सुचारु होता है और मांसपेशियों को आराम मिलता है।
इसको करने का एक विशिष्ट तरीका होता है। चेहरे के हर हिस्से को जैसे गाल, माथा, नाक, आँखें, इनकी मसाज अलग दिशा, तरीके से होती है। इसे समझे बिना घर पर अपना फेशियल न करें। गलत दिशा में मसाज करने से चेहरे पर जल्दी ही झुर्रियां भी पड़ सकती हैं।
Steam – ब्राइडल फेशियल का चौथा चरण
Scrub के बाद चेहरे को भाप दी जाती है जिससे त्वचा में नमी आ जाती है और चेहरा साफ़ रहता है। भाप से चेहरे की रक्त कोशिकाओं में रक्त का प्रवाह बढ़ता है। इससे acne और मुंहासों में भी आराम मिलता है और blackheads भी आराम से निकल जाते हैं। ध्यान रखें इसे सिर्फ 2 से 3 मिनट तक ही लेना चाहिए।
देसी तरह से गैस पर पानी उबाळ कर भाप ले रहे हैं तो उसमें निम्बू भी डाल सकती हैं। इससे तेलीय त्वचा में आराम मिलता है ताज़गी महसूस होती है।
Peel Off – ब्राइडल फेशियल का पांचवा चरण
भाप लेने से रोम छिद्र खुल जाते हैं और चेहरे के blackhead और whiteheads ढीले पड़ जाते हैं। इस समय आप उन्हें त्वचा से बाहर निकाल सकते हैं। यह काम आप हाथ से या tissue paper से कर सकते हैं। Professionals इसके लिए extractor tools की मदद लेते हैं।
Face Pack – ब्राइडल फेशियल का छठा चरण
भाप और Peeling से त्वचा के रोमछिद्र खुल गए हैं। इन्हे यूँ ही खुला छोड़ दिया जाए तो इनमें धूल मिटटी व् अन्य गंदगी जा सकती है। इन्हे वापिस बंद करने के लिए चेहरे पर पैक लगाया जाता है। पैक का चयन त्वचा के अनुसार होता है।
हम बचपन में मुल्तानी मिट्टी का पैक इस्तेमाल करते थे किन्तु मेरी cousin को इससे मुंहासे हो जाते थे। शादी के एकदम पहले कोई भी experiment सीधा मुंह पर करने से बचें।
Serum – ब्राइडल फेशियल का सातवां चरण है
Serum एक बेहद पतला और non-sticky oil होता है जो साधारण तेल की तरह चिपचिपा नहीं होता। यह त्वचा में रोम छिद्रों के अंदर तक जाकर उन्हें पोषण देकर लॉक कर देता है। यह त्वचा को बहुत जल्दी पोषित करता है व glowing look देता है।
क्या आप जानती हैं कि aloevera gel भी एक तरह का serum ही है।
आशा है आप समझ गए होंगे कि बेसिक फेशियल ट्रीटमेंट क्या है? यह अपने आप में एक चिकित्सा है। अतः विवाह के ठीक पहले स्वयं चिकित्सक बनने से बचें। पहले अपनी त्वचा को समझें।
अब आपके मन में सवाल आ सकते हैं कि फेशियल कितने दिन पहले करना चाहिए या दुल्हन को कितने फेशियल करने चाहिए या दुल्हन को फेशियल कब करना चाहिए।
जैसे चिकित्सा समय लेती है वैसे ही है फेशियल से शादी के लिए त्वचा को तैयार करने में भी समय लगता है। तभी दुल्हन के तीन फेशियल होते हैं जो शादी से 6 महीने पहले ही शुरू हो जाते हैं। इससे यह समझने का समय मिल जाता है कि कोई भी इस्तेमाल किये जाने वाला कॉस्मेटिक आपकी त्वचा को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है।
इस तरह महीनों में जाकर वो दमकती त्वचा तैयार होती है जिसकी हक़दार हर दुल्हन है। ऐसी त्वचा जिसपर makeup की परत चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती है। शादी के सुन्दर जोड़े में दमकती दुल्हन सबके मन को भा जाती है।

रस्म और रिवाज़ हैं, एक दूसरे के हमदम!
कलम से पहरा इनपर, रखती हूँ हर दम!