Marriage Certificate क्यों जरूरी है ? अगर आप भी शादी की रस्मों को निभाकर ऐसा सोच रहे हैं तो यह ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें।
मेरे साथ जानिए Marriage certificate की उपयोगिता।
Marriage Certificate क्यों जरूरी है ? 7 Necessities
शादी रजिस्ट्रेशन के फायदे की बात हो या विवाह प्रमाण पत्र के फायदे , बात तो एक ही है पर बात बेहद ज़रूरी है।
जानते हैं क्यों ज़रूरी है शादी का certificate.
शादी में धोखे से बचाता है Marriage Certificate
अदालत में कई ऐसे मामले आते हैं जहाँ इंसान रस्मों से शादी कर शादी से मुकर जाता है। ऐसे मामलों में पीड़ित पक्ष को कानूनी संरक्षण दिलाता है मैरिज certificate। धोखा देने की नियत रखने वाला कभी registered marriage के लिए हाँ नहीं करेगा।
शादी विफल होने पर देता है कानूनी शरण
अगर शादी असफल हो जाए ऐसे में तलाक विकल्प होता है। इसके लिए दोनों पक्षों को अदालत की शरण में जाना होगा जहाँ अर्जी लगाने के लिए शादी का certificate जमा करना अनिवार्य है।
शादी के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए है आवश्यक
राज्य एवं केंद्र स्तर की जिन योजनाओं का लाभ पति पत्नी को मिलता है वो शायद आप भी लेना चाहेंगे। इसमें कागज़ी कार्रवाही होगी। ऐसे में शादी का प्रमाण marriage certificate ही होता है।
बैंक में Joint Account खुलवाने के लिए है आवश्यक
अगर आप शादी के बाद बैंक में Joint account खुलने का सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूँ कि यहाँ भी आपको विवाह का प्रमाण अर्थात certificate जमा करना होगा।
शादी के बाद पासपोर्ट के लिए है आवश्यक
अगर लड़की शादी के बाद अपनी पति के पते से अपना पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहती है तब marriage certificate माँगा जाएगा। तब इसके अभाव में कार्य में विलम्ब ही होगा।
विदेश में बिना marriage certificate नहीं मिलता spouse resident visa
आजकल बहुत से लड़के या लड़की विदेशों में नौकरी करते हैं और शादी के बाद अपने जीवनसाथी को भी ले जाते हैं। विदेशों में रस्मों से हुई शादी को पहचान नहीं मिलती है। ऐसे में resident visa के लिए marriage certificate अनिवार्य है।
Insurance संबंधित कार्यों में आवश्यक है marriage certificate
पति पत्नी आर्थिक संकट इत्यादि से अपने साथी को बचाने के लिए insurance policies लेते हैं। ऐसे में किसी अवांछित समय पर insurance का लाभ बिना marriage certificate नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें
| कैसे कराएं शादी register और पाएं marriage certificate |
यह थी marriage certificate की आवश्यकता। अब आप समझ ही गए होंगे की मात्र रस्मों को निभाने से आपके रिश्ते को वैधानिक पहचान नहीं मिलती है। इसके लिए आपको अपनी शादी को register कराना ही होगा।
आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा मुझे comment कर अवश्य बताएँ।

रस्म और रिवाज़ हैं, एक दूसरे के हमदम!
कलम से पहरा इनपर, रखती हूँ हर दम!