अगर आप भी सोच रहे हैं कि Honeymoon पर क्या किया जाता है तो आप सही जगह आ गये हैं।
मेरे ब्लॉग में जानिए वो बात जो बना देती हैं Honeymoon को ख़ास।

Honeymoon पर क्या किया जाता है ? 9 Essential Picks
हनीमून क्यों मनाया जाता है ? क्या यह सिर्फ फिल्मों में दिखाए जाने वाले scene तक सीमित है?
ब्लॉग में आगे जानें कि honeymoon पर क्या करें , इसका असल मक़सद क्या है?
हनीमून समय है एक दूसरे के संग अपने शहर से दूर किसी पर्यटन स्थल पर घूमने का
यह नवदम्पत्ति के घूमने का समय है वो भी सिर्फ एक दुसरे के साथ। पर्यटन स्थल पर इसलिए क्योंकि वहां आपको किसी परिचित से टकराने का भय नहीं होता है। ऐसे में आप सिर्फ एक दूसरे में खो सकते हैं।
हनीमून देता है अपने साथी के साथ बेहद ख़ास समय
रिश्ता जुड़ने से लेकर शादी की रस्मों का समय गुजरता है परिवार और दोस्तों के साथ। ऐसे में एक दुसरे के साथ एकांत तो मिलता ही नहीं। रिश्तेदारों से भरे घर में कमरे के एकांत को एकांत तो नहीं कह सकते। ऐसे में अपने साथी के साथ उस तन्हाई का आनंद देता है हनीमून।
जिम्मेदारियों में फंसने से पहले ये वक़्त है सिर्फ अपने सपनों की जिंदगी जीने का
शादी से पहले हर रोमांटिक मूवी में हम खुद को और अपने साथी को imagine करते हैं। जब शादी कर वो साथी मिलता है तब वो पल असल जिंदगी में कभी आते ही नहीं। हनीमून उन सपनों को जीने का सही समय है।
अपने मनपसंद कपड़े पहनना movies के रोमांटिक हीरो हिरोइन बनकर अपने favorite scenes को अनुभव करना ऐसी ही कुछ बातें हैं।
हनीमून समय है अपने साथी के साथ रहकर उसे बेहतर समझने का
ये वक़्त है एक दुसरे से खूब सारी बातें करने का। जिंदगी के हर विषय पर खुलकर बातें करें। मन की जितनी तह खोलकर आप बात करेंगे उतना ही शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक करीबी भी महसूस करेंगे।
Honeymoon Sex होता है यादगार पल, इसे बनाएं खास
हनीमून पर Sex तो होगा ही पर इसको आने वाली ज़िंदगी के sex moment से कुछ ख़ास बनाएं। कमरे में surprises जैसे गुलाब की खुशबू candlelight आदि लगाएं। मतलब हर दिन कुछ नया अनुभव करें।
Sex सम्बंधित अपनी धारणाओं से बाहर निकलकर अंतरंग समय का मज़ा लें
पहली बार sex अनुभव अक्सर वैसा नहीं होता जैसा कि हम स्क्रीन पर विज्ञापनों में देखते हैं। आप जैसा experience चाहते हैं वैसी तैयारी करें पर मन का सब न भी हो तब भी उस पल की कामुक भावनाओं के बहाव को महसूस कर इसका आनंद लें।
शादी की थकान दूर कर नई जिंदगी के लिए खुद को तैयार करें
अगर आप शादी के तुरंत बाद हनीमून पर घूमने गए हैं तो शादी की थकान को नज़रअंदाज़ न करें। आगे की जिंदगी जिम्मेदारियों से भरी होगी और लौटते ही शुरू हो जाएगा रिश्तेदारों के घर खाने और मिलने का सिलसिला। इस समय को घूमने के साथ आराम के लिए लगाएं। इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है कि आप सिर्फ होटल में ही रहे।
एक दूसरे को दें Oil Massage
शादी के पहले की shopping शादी की रस्में फिर travel! इससे बेहतर क्या ही होगा की आप दोनों एक साथ spa कराने जाएं। अगर यह बजट के बाहर है तब भी फ़िक्र नहीं। आप एक दुसरे की massage कर सकते हैं। यह आराम देने के साथ नज़दीकी तो बढ़ाएगा ही पर आप दोनों को एक दुसरे के लिए बराबर effort डालने की भावना भी जगाएगा।
जीवन भर संजोकर रखने वाली यादें बनाएं
जीवन में आप बहुत बार घूमने निकलेंगे पर इस नए जुड़े रिश्ते की जो नज़ाकत हनीमून के समय है वो फिर कभी नहीं होगी। इस समय को कैमरे में अवश्य कैद करें। कुछ तस्वीरें आपकी बेहद personal हो सकती है जैसे यह समय।
अब आपको समझ आया कि शादी के बाद हनीमून कितना ज़रूरी है। समझ गए न आप कि शादी के बाद हनीमून कैसे करते हैं ।
आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा मुझे comment कर अवश्य बताइये।

रस्म और रिवाज़ हैं, एक दूसरे के हमदम!
कलम से पहरा इनपर, रखती हूँ हर दम!