Select Page

Confused हैं Honeymoon पर कैसे कपड़े पहने ! अब आपको परेशान होने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है।    

आपका stress कम करने आया है मेरा ये ब्लॉग।

Honeymoon पर कैसे कपड़े पहने

Honeymoon पर कैसे कपड़े पहने ? Stylish या Comfortable

हनीमून है तो कपड़े style से भरे होने ही चाहिए पर कुछ और भी तो parameters होंगे न? 

Packing कर रहे हैं तो outfit select करते समय इन बातों का ध्यान रखें।

Honeymoon destination का मौसम देखकर कपड़े चुनें 

गर्मजोशी में परिधान चुनते समय जहां जा रहे हैं वहाँ के मौसम पर नज़र डालना न भूलें। मौसम के अनुरूप कपड़े चुनें ताकि वहाँ जाकर आपको असुविधा न हो। 

हनीमून के कपड़े संग कुछ accessories भी मौसम के अनुसार आवश्यक हो जाती है जैसे कि hat और sunglasses.  

Honeymoon के लिए Outfit चुनते समय Style के साथ Comfort भी याद रखें 

Style तो चुनना बनता है आख़िर honeymoon है और बहुत सारी अच्छी pictures भी तो click करनी हैं!

बस इस style के साथ comfort का भी चयन करें। कपड़े खरीदते वक्त उसे अच्छे से पहनकर कर देखें।

जगह के अनुरूप ही Style चुनें 

जगह के परिवेश के अनुसार ही अपना dressing style चुनें। कुछ जगह tourists pleasing हैं जैसे भारत में Goa पर कुछ जगह धार्मिक भी हैं जैसे himalayan belt का दूसरा नाम ही देवभूमि है।   

अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जा रहे हैं तो वहां mini skirts और hot pants में आपको या आपके पार्टनर को असहज ही लगेगा।

कपड़ों का चयन करते समय अपने partner की पसंद भी ध्यान रखें 

अगर आपके पार्टनर को western कपड़े पसंद हैं और आपको भारतीय या इसके विपरीत ही हो तब कपड़े वो चुनें जिसमें दोनों की पसंद का तालमेल हो।

ऐसा न हो कि वहाँ जाकर इस बात पर ही दोनों का mood ख़राब हो जाए।

दिन और रात की itinerary के अनुरूप रखें रंगों का collection 

Honeymoon है तो pictures भी लेनी हैं अब चाहे दिन हो या फिर रात। तस्वीरों में रंगों का समावेश तो ज़रूरी है।  

कोशिश कर दिन के लिए आकर्षक vibrant colors चुनें और रात के लिए light या फिर Bold colors जिससे तस्वीरें यादगार बन जाएँ।

अपने निजी पलों के लिए ज़रूर रखें आकर्षक  वस्त्र 

बाहर घूमने के अलावा कमरे में पति पत्नी के निजी पल भी हनीमून का अभिन्न अंग है।

उन पलों के लिए आकर्षक nighty और lingerie भी रखें।

जहाँ जा रहे हैं वहां होने वाली activities को भी ध्यान में रखें 

अगर आप तटीय क्षेत्र में जा रहे हैं तब आवश्यक है कि आप beach wear भी साथ लेकर जाएंगे। अगर आप paragliding के लिए जाना चाहते हैं तब आपका beachwear भी उसी के अनुरूप होना चाहिए। वहीं आप पहाड़ों पर जा रहे हैं तब वहां के adventure अलग हैं और आपके परिधान भी उसी के अनुरूप होने चाहिए।  

Honeymoon की destination और आपका travel plan ध्यान में रखकर अपने हर दिन और समय का परिधान चयन करें। 

You may also like to read 

|Honeymoon पर क्या किया जाता है|

आशा करती हूँ अब आपको समझ आया होगा कि Honeymoon के लिए कैसे कपड़े रखें ।आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा यह comment section में मुझे अवश्य बताएं।