Select Page

क्या आपकी शादी पक्की हो गई है? तब सोचना तो बनता है कि शादी से पहले सास को क्या गिफ्ट दें ।   

ब्लॉग में पाइये होने वाली सास के लिए गिफ्ट ideas। 

People also read 

।शादी से पहले होने वाली सास से क्या बात करें। 

शादी से पहले सास को क्या गिफ्ट दें ? 11 Thoughtful gifting Ideas 

Confusion है कि सास को पहली मुलाक़ात में क्या गिफ्ट करें ? होने वाली सास के लिए गिफ्ट तो special ही होना चाहिए। 

शादी तक हर स्पेशल मुलाक़ात के लिए है जानिये unique गिफ्ट idea!  

बेटे के साथ Movie Tickets 

आप शादी के बाद एक माँ का बेटे के साथ वाला समय उनसे बांटने जा रही हैं। क्यों न उन दोनों को उसके पहले वो समय gift किया जाए। 

भावी सास और जीवनसाथी को साथ में movie date उपहार दें। यह आपके वहां न होते हुए भी आप तीनों के रिश्ते की सुखद शुरुआत करेगा।

Spa Pass और अपने साथ Movie Ticket 

घर की जिम्मेदारियों में प्रवेश से पहले होने वाली सास के साथ freely time बिताएं। Spa के passes उपहार में दें और फिर अपने साथ movie पर ले जाएं। 

Spa के बाद relaxed mood से साथ movie देखने जाएँ ।

खोई रुचि प्रारम्भ करने का अवसर दें 

मंगेतर और ससुर से बात कर सास की खोई रुचि जानने का प्रयास करें। बीते शौक को फिर जीने का अवसर उपहार में दें। 

HOBBY IDEA 
खाना बनाना Youtube Channel 
Painting Color & Canvas 
Sports Sports Club membership  
Knitting Knitting set 
Embroidery Embroidery Kit  
Poetry Podcast Classes 
संगीत Karaoke/ वाद्य 
पर्वतारोहण Trekking Holiday 
पुराने सिक्के एकत्रित करना Coin Collection Album 

ये तो बस कुछ शौक हैं। हर इंसान के विचित्र शौक होते हैं। आप भी सोचिए क्या दे सकती हैं आप।

छूटे दोस्तों संग छुट्टियां sponsor करें 

अगर विवाह में समय शेष है तो होने वाली सास को उन कार्यों में उलझने से पहले छुट्टियां उपहार में दें। 

ये छुट्टियां उनकी सखियों के संग हो सकती हैं या फिर बहनों के संग। कोशिश कर उन्हें चुनें जिनसे रिश्ता अजीज़ हो पर मिलने का मौका कम मिलता हो। 

Shopping Date gift करें 

खरीददारी में लड़कियों को महारथ हासिल होता है। वहीं कुछ लोगों को खुद के लिए खरीदने की आदत नहीं होती। 

आपकी सास भी ऐसी हैं तो अपने साथ ले जाकर उनका wardrobe करें refresh। आखिर कुछ नया आजमाना तो सबको पसंद होता है।   

अपनी हस्त कला का नमूना gift करें 

आपमें भी तो कोई art skill हस्तकला होगी। उससे कोई नायाब सा personalised नमूना बनाएं। अगर समय, हुनर और patience है तो कोई दुपट्टा या साड़ी paint या embroidery कर लीजिये।   

भारतीय सास के लिए बहु के हाथ के हुनर से बेहतर क्या तोहफा हो सकता है 🙂।

Foot Massager Gift करें 

शादी की जिम्मेदारी और भागदौड़ का एहसास शादी के बाद ही होता है। तो क्यों न होने वाली सास को इतने साल की इस roller coaster ride के लिए Foot Massager गिफ्ट किया जाए। 

रोज की थकान के बाद जब वो इसे इस्तेमाल करेंगी तब आपके आने का इन्तजार करेंगी 🙂।  

धार्मिक प्रवृत्ति वाली सास को दें इष्टदेव की मूर्ति 

सास का नाम ही सुनकर एक पूजा पाठ करने वाली स्त्री की तस्वीर सामने आती है। क्या आपकी भावी सास भी धार्मिक प्रवृत्ति की हैं?

हाँ! तब उन्हें उनके इष्ट देव का सुन्दर विग्रह उपहार में दें। इसके पहले उनकी मान्यताएं अपने मंगेतर से समझ लें। 

घर में फंसी रहने वाली सास को दें किसी club की सदस्यता 

क्या आपकी सास गृहस्थी की जिम्मेदारियों में उलझकर सदैव घर में ही बंधी रह गई थी ?

ऐसी सास को किसी क्लब की सदस्यता दें। साथ ही परिवार को कहें कि सब उन्हें वहां जाने के लिए प्रोत्साहित करें।   

घर सजा कर रखने वाली सास को दें exclusive showpiece 

घर को साफ़ और सजा कर रखना लगभग हर स्त्री का शौक होता है। यहाँ तो बात सास की है जिन्होंने अब तक आपके नए घर को संवारा है। 

अगर उन्हें घर को सजाने का शौक है तब आप उन्हें कोई exclusive showpiece दे सकती हैं।

भारतीय पारम्परिक साड़ी Gift दें 

अपनी सास की personality को समझते हुए थोड़ी मेहनत करें उनके लिए साड़ी खोजने में। भारतीय महिलाओं को साड़ी अमूमन पसंद ही होती है। 

Traditional या Trendy, दोनों विकल्प हैं भारतीय बुनकरों और कलाकारों के पास। चुनिए इनमें से बेहतरीन नमूना।

ये थे भावी सास के लिए unique gifting ideas। आशा करती हूँ आपको अपनी सास के लिए सही चुनाव मिल गया होगा। 

अगर कोई idea आपके दिमाग में हैं तो मुझे comment कर अवश्य बताएं। मैं अवश्य उसे include करना चाहूंगी।