क्या आपकी शादी पक्की हो रही है? आप जानना चाहते हैं कि दुल्हन के कितने फेशियल होते हैं?
मैं, संस्कारी सुरभि, आपकी दुविधा मिटाने लाई हूँ जानकारी, शादी के लिए कौन सा फेशियल करना चाहिए?

यह भी पढ़ें
| दुल्हन का Facial कैसे होता है |
दुल्हन के कितने फेशियल होते हैं? Facial for all skin needs
बाजार भरा हुआ है facials से। ऐसे में कितना मुश्किल है यह समझना कि दुल्हन के लिए बेस्ट फेसिअल किट कौन सी है ?
समझते हैं किसके लिए कौन सा facial ठीक रहेगा।
Gold Facial
Gold Facial दो तरह के होते हैं। एक जिसमें Gold dust होती है और दुसरे में Gold Sheet Mask। दुल्हन है तो सोने जैसी ही चमक होनी चाहिए, तो दुल्हन के साथ Gold Facial स्वतः connect हो जाता है।
यह oily और dry skin दोनों पर अच्छे results देता है। यह acne और pimple में राहत देता है, Tanned त्वचा को heal करता है, wrinkles को भी हटाता है। है न हर दुल्हन के लिए Golden package।
Fruit Facial
Fruit Facial में विभिन्न फलों के extracts होते हैं, जैसे केला, सेब, पपीता। ज़ाहिर है ये skin को best hydrate कर अंदर तक vitamins पहुंचाता है और Dry skin को heal करता है।
पोषण न मिलने से damaged skin पर dry black patches मतलब pigments हो जाते हैं। Fruit facial pigmentation पर काफी अच्छा काम करता है। विशेषज्ञ के परामर्श से आप अपनी त्वचा के लिए उपयुक्त Fruit Facial चुन सकते हैं। अलग अलग फलों के अलग फायदे जो हैं।
Pearl Facial
Pearl हम औरतों को कुदरत या शायद समुद्र की नायाब भेंट है। मोती में बहुत मात्रा में मिनरल्स और अमीनो एसिड होते हैं। इसी की भस्म से बनती है pearl facial kit।
ये acids oily त्वचा की अंदर तक सफाई करते हैं। Pearl में मौजूद minerals त्वचा को पोषण देते हैं। इससे त्वचा में मोती जैसी whitening चमक आ जाती है।
D Tan Facial
शादी के काम के लिए धूप में तो निकलना ही पड़ता है। ऐसे में De-tan facial ही आपकी सहायता करेगा। De-tan facial त्वचा से tanning की परत को बिना नुकसान पहुंचाए हटा देता है।
इसमें निम्बू के छिलके के extracts होते हैं जो tan से लड़ने में काम करते हैं। दूसरी तरफ पपीते के extract त्वचा को heal करते हैं।
Diamond Facial
Dull skin और fine lines से परेशान हैं? तब यह आपके लिए ही है। हाथों के साथ कुछ उपकरणों की मदद से इससे त्वचा की बेजान परत को हटाया जाता है। दमकती नयी त्वचा चेहरा का निखार वापस लेकर उभरती है।
यह एक उपचार है जिसमें कई sittings लगती है। ध्यान रहे कि यह फेशियल किसी अच्छी जगह पर विशेषज्ञों की देखरेख में कराएं। वैसे इसकी भी नार्मल फेशियल किट बाजार में उपलब्ध है जो आप खुद भी कर सकते हैं। Acne होने पर यह फेशियल खुद बिलकुल न करें।
Silver Facial
कभी सुना है आपने; बच्चों को चांदी के गिलास में पानी पिलाना, चांदी की कटोरी में चांदी की चम्मच से पहली खीर खिलाना। वजह है इसकी शुद्धता और शीतलता।
यही शुद्धता Silver फेशियल किट में भी कैद है। यह त्वचा के infection को ठीक कर शीतलता देता है इसीलिए यह sensitive skin (acne) पर बहुत असरदार है। यह sensitive skin के infection का उपचार करता है और इसकी शीतल चांदी उसको ठंडक देती है।
Chocolate Facial
Chocolate में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के pigmentation को heal करते हैं , सूर्य की UV rays से होने वाले damage से बचाते हैं। Chocolate त्वचा की fine lines कम करता है और त्वचा में खिंचाव लाता है।
बस यही फायदे चॉकलेट फेशियल में भी हैं। सबसे अच्छी बात है, यह dry स्किन को नमी देता है और oily त्वचा को antioxidants। अपने Pre Bridal sessions में यह फेशियल ज़रूर ध्यान में लें।
Aroma Facial
Aroma फेशियल हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। शादी से पहले अगर risk नहीं लेना चाहती हैं तब बेझिझक इसे चुनें। यह विवाह के पहले का तनाव भी दूर करेगा।
इसमें cleansing कर natural essential oils से massage होती है। जैसे स्पा🙂। यह आपको मानसिक रूप से relax feel कराता है। Massage Oil आपकी स्किन type पर निर्भर करेगा।
कुछ समझ आया आपको दुल्हन के लिए कौन सा फेशियल अच्छा रहेगा। आप अच्छे DIY चैनल्स देखेंगे तो आपको DIY करने के तरीके भी मिल जाएंगे। Coffee भी ऐसा ही विकल्प हैं।
आपको बता दूँ, Facial हाथों संग उपकरण के इस्तेमाल से भी हो सकता है। इनमें electronic या galvanic current अथवा laser light होती है। इनकी सहायता से damaged skin को हटाकर फेशियल क्रीम के फायदे त्वचा के अंदर तक पहुंचाए जाते हैं। जहाँ भी त्वचा uneven है वहां यह रक्तसंचार बढ़ा उसे नियमित करता है। यह किसी विशेषज्ञ से ही करवाएं।
ज़रूरी है कि आपको मालूम हो फेशियल क्या होता है और आपका Skin type क्या है। आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अपने सुझाव मुझे comment कर अवश्य बताएं।

रस्म और रिवाज़ हैं, एक दूसरे के हमदम!
कलम से पहरा इनपर, रखती हूँ हर दम!