अगर आप सोच रहे हैं कि अपने प्रियजन को हल्दी रस्म की बधाई कैसे दें तो यह ब्लॉग आपके लिए हैं।
मैं लेकर आई हूँ वटना रस्म के बधाई सन्देश।
यह भी पढ़ें
| विवाह की शुभ हल्दी बनाने का आसान तरीका |
सोच रहे हैं हल्दी रस्म की बधाई कैसे दें ? पढ़िए 147 अनुपम शुभकामना संदेश
1.
लग गया है तुमको अब वटना,
अब पिया से मिलन की घड़ियाँ तकना।
2.
पिसवाई रूप निखारने को
कितनी बार माँ से हल्दी,
मालूम न था,
तुमको थी पिया मिलन की जल्दी।
3.
हल्दी का निखार है या,
मुखड़े पर पिया मिलन की बहार है।
4.
तेल चढ़ाओ हल्दी लगाओ,
सखियों दुल्हिन को और सजाओ।
5.
बचपन से माँ ने दिलाया हल्दी का भरोसा।
तेरे चेहरे पर देखा दीदी निखार मैंने उसका।
6.
तेल चढ़ाओ भाभियों हल्दी लगाओ
सखियों मिलकर मंगल गाओ,
बिटिया मेरी दुल्हन बनेगी
रूप इसका पिया मनभावन बनाओ।
7.
वटना की रस्म है नंदी, भाभी लगाएं हल्दी
जितनी तूने जुबां चलायी उतनी रगड़ाई होगी 🙂।
8.
सुहागन मिलकर लगाएंगी हल्दी ,
मंगलाचार से जीवन में खुशियां भरेंगी।
9.
पिया से मिलन की शुरू हो गयी उल्टी गिनती
हल्दी सी पावन हुई पीत वर्ण आज बननी।
10.
दूब की घास से चढ़ाओ बननी को तेल,
रूप निखारो हल्दी से,
जल्द होगा पिया से मेल।
11.
हल्दी से निखर जायेगा आज बनना
सजनी को चाहिए चमकता हुआ सजना।
12.
निखार कर रूप हल्दी से नखरे न करना
झुकी पलकों में बसा है बन्ना।
13.
शुभ है हल्दी पावन है कुमकुम
प्रेम की बरखा हो रही रिमझिम
स्नेह ले बहन, भाभी, ताई, चाची का
अटूट बांधने जा रहे हो बंधन।
14.
बनने के कोमल हैं हाथ, छेड़ेंगी भाभी आज
रगड़ी जाएगी हल्दी और तेल चढ़ेगा साथ।
15.
हल्दी पिसेगी होगा संग में मंगलाचार
देवता लगाएंगे आशीष की बहार।
वटना रस्म के बधाई संदेश
16.
लगन लगी पिया से लिखा जायेगा लगन आज
सखियों मिलकर हल्दी लगाओ,
सजाओ बननी को आज।
17.
गोरी है बहुरानी हमारी
उसका सुन्दर बड़ा ही रूप,
भाभी लगाओ रगड़ रगड़ के हल्दी
बना दो बनने को बननी के अनुरूप।
18.
सखियों मिलन के गाए सुंदर गीत,
शुभ हो हल्दी, बनी रहे बनना बननी की प्रीत।
19.
बहना वटना बड़ी दूर से लाया आज
रखना पावन हल्दी की लाज।
20.
शुभ हो हल्दी, तेरा अटल हो सुहाग
जल्द आने वाली है पिया मिलन की रात।
21.
पैरों से सर तक चढ़ाओ इनको तेल
सर से पाँव तक करो हल्दी का खेल
है सजनी से साजन का मेल।
22.
हल्दी बाबा ने गणपति को चढ़ाई
माँ ने मिला कर आशीष, प्रेम से तुमको लगाई।
23.
हमें ईश्वर का आशीष मिला है,
बेटा हल्दी लगाने चला है
आंसुओं में भी प्यार और दुलार सिमटा है,
तेल चढ़वाने बरखुर्दार बैठा है।
24.
एक तरफ सूरज चमक रहा है
एक तरफ तेरा हल्दी से तन सजा है ,
इसकी पावनता ले अपने अंदर
पिया मिलन को तैयार करना मन।
25.
लग गयी है हल्दी तुमको आज
करना अब बस फ़ोन पर बात,
न करना पड़ेगा शादी तक कोई काज 😁
26.
इस ओर तुमको लग रही है हल्दी
उस ओर पिया बेकरार होगा,
कर लो इन्तजार रख फोन को थोड़ा
इसका फल मिलने पर प्यार होगा 🙂
27.
सोने सी दमक रही है मेरी बन्नो
शायद पिया का ये प्यार है,
हल्दी का रंग चढ़ा है सुनहरा
या पिया मिलन का निखार है।
28.
पीतांबरी सजी है, हल्दी इनको लगी है
कोई काम इनसे न कराना
ये अब इस घर की नहीं हैं 🙂
29.
माँ गौरा के नाम की हल्दी
तुझको आज लगाई
अटल रहे सुहाग तेरा,
मेरी बननी लगे पराई।
30.
गंगा सी तू पावन बहन
तुझपर चढ़ गया हल्दी का रंग,
सीधे से न लगेगी हमसे हल्दी
बहनें तो डालेंगी रंग में भंग 😂
हल्दी रस्म की शुभकामना हेतु कविता
31.
हल्दी में बहाकर थोड़ी सी शरारत
आ बचपन के किस्से फिर दोहराएं,
जाने कब मिले अब वो बचपन की होली
गुलाल नहीं तो हल्दी ही लगाएं।
32.
हल्दी के रंग सी दमको सदा
दूध में हल्दी सी घुल जाओ संग पिया,
चोट लग जाए कभी साजन को
चूम लो हर दर्द को बस हल्दी की तरह।
33.
हल्दी का रंग न कभी तन से छूटे
प्रेम पिया का न जीवन से रूठे।
34.
शादी का दर्द लिया है मोल
तो हल्दी तो आज लगाना ही होगा
खूबसूरती चमकाने का दादी नानी का
पक्का ये पुराना बहाना ही होगा 🙂 🙂
35.
हल्दी पिसाई बन्नो गणपति के नाम की
रखेंगे लाज वो ही शादी के काम की।
36.
हल्दी लगाओ, भाभी मंगल गाओ
ए दूल्हे के दोस्तों!
बहुत है हल्दी, ज़रा अच्छे से नहलाओ। 😂
37.
अम्मा पीसेगी और भाभी लगाएगी
हल्दी ये सजनी, पिया मन भाएगी।
38.
लगी है हल्दी मन में लड्डू फूट रहे हैं,
बाकी के मज़े दूल्हे के दोस्त लूट रहे हैं।
39.
हल्दी रंग समृद्धि का चढ़ जाए तेरे हर अंग
प्रेम भरे जीवन में कभी पड़े न भंग।
40.
रूप निखारने आई हल्दी
पिया की खुशबू संग लाई हल्दी
भरा है इसमें आशीष हमारा
तुमको पिया मिलेंगे जल्दी 🙂
41.
लगे कुटिया ये जनकपुरी सी,
जिसमें सीता को लग रही है हल्दी,
हल्दी की खुशबू में है जिसका नाम
वो तो हैं मेरे सिया के राम।
42.
श्याम पनघट पर न अब बंसी बजाना।
लग रही है वहां राधिका को हल्दी,
बंद है उनका अब घर से बाहर जाना।
43.
शुभ हल्दी से हुई है रस्मों की शुरुआत,
सिन्दूर की लालिमा संग आएगी मिलन की रात।
44.
जुदाई के घाव पर आज हल्दी लगानी है,
बस कुछ दिन में मिलन की रात आनी है।
45.
ताई, चाची, भाभी संग माँ ने पिसवाई है हल्दी
कहलवाया है ताया, चाचा, भैया, बाबा ने,
है किसी को पिया मिलन की जल्दी।
हल्दी रस्म पर 2 Lines Poem
46.
होली पर तुमने रंगों में हमें कई बार नहलाया है,
आज तुमको हल्दी स्नान कराने का नंबर आया है।
47.
नानी ने लगाई तेरी अम्मा को,
दादी ने बाबा को लगाई,
ये हल्दी है शुभ और गुणकारी
जाने कितनी पीढ़ियों से चली आयी।
48.
हल्दी से रस्मों की शुरुआत की
हल्दी बिन अधूरी है शादी
शादी के बाद बढ़ाओगे,
तुम भी दुनिया की आबादी 😛
49.
हल्दी की रस्म है,
हो रहा मंगलाचार,
शुभ रंग की पावनता,
लाये सदा आपके जीवन में बहार।
50..
कारा काजल जैसे बादल
भरे चंचल नैन,
पीत हल्दी है शुभ वर्णी
न हो जीवन में खुशियों की रैन।
51.
खुशियों का आगाज़ कर हल्दी लगायी जाएगी।
बचपन में जहाँ तूने डाले झूले,
वहां से कुछ दिन में तेरी डोली उठायी जाएगी 🙁
52.
हल्दी से अब दो चार दिन का है खेला,
लगा है अपनों के आने का रेला।
छोड़ थापे महंदी के तू विदा हो जाएगी,
तेरी माँ घर के वीरानों में आँसू बहाएगी।
53.
लबों पर है हंसी और दिल घबराया है,
शुभ है हल्दी पर समय विदाई का लाया है।
54.
हल्दी के रंग सी रहना पावन सदा,
इसके गुणों को ले मायके से
ससुराल में फैलाना सदा।
55.
मिल जाये चूने में तो बन जाये कुमकुम
और लग जाए तन पर तो हो तैयार दुल्हन
बोलो क्या ? 😀
56.
आपको मुबारक हो हल्दी रस्म का यह दिन,
खुशियां आए जिंदगी में आपके दस्तक दिए बिन।
57.
दोस्त हल्दी की तेरी यह रस्म,
लाए बहुत खुशियां अपने संग।
58.
हल्दी लगाकर अंग-अंग में आप यूँ निखर जाओ,
रस्म हल्दी की अपनी तुम,कुछ इस तरह यादगार बनाओ।
59.
लगा लूं मैं आपके चेहरे पर आज हल्दी,
इस हल्दी को लगाकर चेहरे पर आए निखार जल्दी।
60.
रस्म है हल्दी की आपकी,पहनने है सबने पीले परिधान,
मुबारक हो हर पल आज आपको,जीवन रहे आपका खुशहाल।
हल्दी रस्म के लिए Instagram Status
61.
हल्दी रस्म में कर उबटन से स्नान,
चेहरे पर आ जाए नूर।
जीवन रहे आपका पीली सरसों-सा,
दुख रहे आपसे कोसों दूर। 😀
62.
हल्दी रस्म की आपको,
बहुत-बहुत बधाई।
मिले आपको ऐसा हमसफर,
जिससे ना हो आपकी कभी लड़ाई।😀
63.
हल्दी रस्म में देती हूं आपको पीले उपहार,
जिससे बना रहे हमारे बीच हमेशा प्यार।
64.
आज हल्दी की यह प्यारी रस्म,
लगता पीले फूलों की
खुशबू लाई है अपने संग।।
65.
हल्दी रस्म का हर पल,
करें आपका जीवन उज्जवल।
66.
हल्दी पर मेरी शुभकामना आप स्वीकार करो,
जैसे हो खुश आज,वैसे ही हमेशा खुश रहो।
67.
रस्म आपकी हल्दी हाथ की,
दुआएं मिले आज आपको सबकी।
68.
हल्दी रस्म की यह सुबह लाए,
आपके जीवन में पीले सूरज-सा उजाला।
दुख से रहे ना फिर आपका कोई वास्ता,
यही है हमारी बस दिल से कामना।
69.
शादी हल्दी की रस्म की,
बिना आपके है अधूरी।
हल्दी रस्म निभाओ आप,
और खुशियां हो जाए आपकी दोगुनी।
70.
बधाई हो,बधाई हो,
हल्दी रस्म की बधाई हो।
आपकी ही तरह सुंदर,
आपकी लुगाई हो।😀
71.
हल्दी रस्म को कहते हैं कहीं-कहीं हल्दी हाथ,
यह रस्म जोड़े रहे आप दोनों का हमेशा साथ।
72.
हल्दी हाथ में आप आज बड़े जंच रहे हैं,
सबकी बधाईयाँ पाकर बहुत उछल रहे हैं।😀
73.
यार शादी की है आपको अगर इतनी जल्दी,
तो रस्म निभाओ सारी लगाओ जल्दी से हल्दी।😀
74.
मेहंदी लगा ली है आपने,
अब आ गई हल्दी की रस्म।
इसे लगा लो इस तरह ,
निखर जाए आपका अंग-अंग।
75.
हल्दी हाथ है आपका आज,
मिले आपको आज सबका आशीर्वाद।
हल्दी रस्म के लिए Status
76.
गले मिल ले आज जी भरकर मेरे यार,
हल्दी रस्म के लिए तुझे मेरा बहुत-बहुत प्यार।
78.
हल्दी रस्म में तेरे संग,
है आज अपने सभी।
यूं ही मिले तुझे सबका साथ,
ना रहे कभी किसी चीज की कमी।
79.
दोस्त अपनों का मिलकर साथ,
हल्दी रस्म बन जाए तेरी ये खास।
80.
हल्दी रस्म में हल्दी के यह रंग,
बढ़ाए हमारी दोस्ती में प्यार का रंग।
81.
आपको मिले बड़ों का आशीर्वाद,
और खुदा भी रहे हमेशा आपके साथ।
आपके विवाह के बनें सुनहरे लम्हें ,
हल्दी हाथ की रस्म है जो आपकी आज।
82.
बधाई आपको, शुभकामनाएं आपको,
हल्दी रस्म का हर लम्हा मुबारक हो आपको।
83.
हल्दी रस्म की तुझे Congratulation ,
ना आए जिंदगी में कोई तेरे Tension ।
84.
आ जाओ सखियां आ जाओ,
हल्दी की रस्म है हमारी प्यारी सखी की।
बधाई के मधुर गीत आज,
सब मिलकर आज तुम गाओ।
85.
मम्मी, चाची,मौसी और बहन,
लगा रहे हैं रगड़-रगड़ के सब उबटन।
बधाई हो मेरी बहन,
तुझे हल्दी हाथ की ये प्यारी रस्म।
86.
पीले फूलों की माला पहनाती हूं तुझे आज,
हर खुशियां तुझ पर मैं आज वार दूं।
दिल खोल कर दूं बधाई तुझे हल्दी रस्म की,
आ तेरी नजर आज प्यारी बिटिया उतार दूं।
87.
हल्दी की रस्म और,
हल्दी का है संगीत।
बधाई देती हूं बहना तुझे,
तेरे जीवन में भरे रहे यह खुशियों भरे गीत।
88.
बहना ओ प्यारी बहना मेरी,
तुझे बधाई हो हल्दी रस्म की तेरी।
89.
चंदन में हल्दी जिस तरह मिल जाए,
यह मेरी है ईश्वर से कामना।
तेरी हल्दी रस्म में दोस्त,
जिंदगी में भी प्यार का रंग मिल जाए।
90.
दोस्त बधाई! Congratulation और शुभकामना,
हल्दी रस्म के रंग से पीला पीला हो तेरा जहां।😀
हल्दी रस्म के लिए Instagram Captions
91.
बधाई देती हूं दिल से,
हल्दी रस्म में तुझे यार।
तेरे और तेरे हमसफर के बीच,
बना रहे बस प्यार ही प्यार।
92.
आज हल्दी की रस्म है,
और दे रहे सब दिल खोलकर बधाई।
आंखों में होंगे आंसू तेरे,
जब होगी कल बहना तेरी विदाई।
93.
बहना तेरे निखरने की अब घड़ी है आई,
हल्दी रस्म जब है सब ने मिलकर निभाई।
94.
हल्दी रस्म में हल्दी लगा,
जब तुम स्नान करोगे।
निखर जाएगा चेहरा तुम्हारा,
और सब की बहुत बधाई लोगे।
95.
हल्दी रस्म में मेरे भाई,मेरी है यही बस दुआ,
जो भी आए इस रस्म में, तुझ पर बरसाए खुशियां।
96.
बहना आज बधाई दे रही,
दूंगी बधाई तुझे कल भी।
जब होगी तेरी हल्दी की रस्म,
आएंगे,गाएंगे मिलकर यहाँ सभी।
97.
बहना तेरे हल्दी की आज रस्म है,
बधाई दे रहे सभी।
मिल रहा सब का आशीर्वाद,
यह क्या किसी खुशी से कम है।
98.
हल्दी रस्म तेरे विवाह की,
मैं तुझे जी भर उबटन लगा लूंगी।
दोस्त बधाई दूंगी तुझे मैं,
और प्यार से गले लगा लूंगी।
99.
हल्दी की यह रस्म जो है हमारी,
लाएगी जीवन में हमारे खुशियां बहुत सारी।
100.
हल्दी रस्म में पीला रंगा है दोस्त तेरा अंग-अंग,
ऐसे ही तेरे जीवन में भरे रहे प्यार और खुशियों के रंग।
101.
सखी हल्दी की रस्म में,
बधाई करो मेरी स्वीकार।
दुआ है मेरी हर पल मिले तुझे,
जीवन में पिया का प्यार।
102.
हल्दी की रस्म है,
और फूलों की खुशबू का है वास ।
बधाई हो तुझे दोस्त हल्दी ,
बना रहे हमारा ऐसे ही साथ।
103.
पीले-पीले रंग से,
आ तुझे आज मैं रंग दूं।
बधाई देकर हल्दी की,
गालों को रगड़ दूं।😀
104.
हल्दी की रस्म में उबटन मैं,
कुछ इस तरह लगाऊं।
यार दूं शुभकामनाएं तुझे इतनी ,
तुझे सब गम भुलाऊं।
105.
हल्दी की रस्म में तेरे
दे रहे शुभकामनाएं सभी,
ना आए यार मुसीबत कोई,
तेरे जीवन में कभी।
हल्दी रस्म की बधाई in Hindi
106.
लगाकर अपनी बेटी को हल्दी,
मैं उसका रंग और निखार दूं।
उतार दूं बुरी बलाएँ सारी उसकी,
और उसको बधाई बार-बार दूं।
107.
भाई मेरे ,आज तेरी हल्दी रस्म है आई,
आज आंगन सारा महक रहा,सब देते तुझे बधाई।
108.
हल्दी हाथ का आज आया तेरा शुभ अवसर,
आशीर्वाद देते सब तुझे झोली भर-भर कर।
109.
आज हल्दी हाथ में तुम्हारे हैं सब साथ,
मिलकर दे रहा पूरा परिवार आशीर्वाद।
110.
रिश्तों को अब और मजबूत बनाएं,
हल्दी रस्म में आज तुम्हें ऐसे हल्दी लगाएं।
111.
हल्दी रस्म है भारतीयों की एक सुंदर परंपरा,
लेकर सबका आशीर्वाद बनाओ अपना जीवन सुनहरा।
112.
शादी में हल्दी की रस्म को करते हैं Celebrate ,
बधाई देते हैं और खाते हैं खाना भरपेट।
113.
खूबसूरत हल्दी की रस्म आज आई है तुम्हारी,
बधाइयों का सिलसिला रहेगा अभी यूँ ही जारी।
114.
हल्दी हाथ है तेरी आज यार,
मिल रही बधाई तुझे बारंबार।
115.
हल्दी रस्म में आज सब बजा रहे ढोल,
बधाई दे रहे हैं सब और बोल रहे मीठे बोल।
116.
आशीष तुम्हें हल्दी हाथ की,
शादी के सुंदर हर रस्म और रिवाज़ की।
117.
मुबारक बहन तुझे हल्दी की ये पवित्र रस्म,
महकता रहे तुम्हारा जीवन जैसे महके गुलशन।
118.
हल्दी की रस्म में महत्वपूर्ण हल्दी और गुलाब जल,
बधाइयों और खुशियों से महकता रहे तुम्हारा आंचल।
119.
शादी में होता है जब भी हल्दी तेल बान,
आशीर्वाद का भी होता है तब आगमन।
120.
हल्दी हाथ की रस्म में हाथ है सबके पीले,
बधाईयां और शुभकामनाएं तुम्हें ढेर सारी मिलें।
हल्दी रस्म पर बधाई कविता
121.
प्यार भरा रिश्ता तुम्हारा हमेशा बना रहे,
हल्दी की रस्म में तुम्हें सब आशीर्वाद मिले।
122.
बधाइयां लेते लेते तुम थक ही जाओ,
हल्दी की रस्म कुछ इस तरह मनाओ।😀
123.
हल्दी का उबटन और साथ में हो चंदन,
हल्दी की रस्म में करे सबका अभिनंदन।
124.
हल्दी की रस्म से जुड़ा प्यार का बंधन है,
दूल्हे के साथ-साथ औरों का भी अभिनंदन है।
125.
शादी की रस्मों में,हल्दी रस्म आई है,
छोटे और बड़ों को दिल से बधाई है।
126.
मेरी दुआ है दिल से मेरे प्यारे वीर,
हल्दी हाथ की आए हमारी खूबसूरत तस्वीर।😀
127.
हल्दी रस्म की है तुम्हें बहुत-बहुत बधाई,
आसमां से भी है आज ये शुभकामनाएं आईं।
128.
हल्दी रस्म की तैयारी अब हो गई,
दुल्हन आशीर्वाद पाके और खुश हो गई।
129.
हल्दी रस्म में तू खुश रहे, लगे ना किसी की नज़र
खिल उठे नव जीवन तेरा, दुआओं का हो ऐसा असर।
130.
हल्दी की रस्म हो,शुभकामना के साथ सबसे खास,
हर लम्हा कैद हो जाए,तस्वीरों में हमेशा के लिए आज।
131.
देखो,हल्दी कैसे बन्नो के,गालों पर निखार लायी है,
खुश रहे अपने जीवन में, हम दिल से देते बधाई हैं।
132.
शुभकामनाएं दोस्त,तुम्हें हल्दी रस्म आने की,
आ ही गई तुम्हारी बारी भी कसमों में बंध जाने की।
133.
हल्दी की तरह ही आपका जीवन भी निखर जाए,
बंधन सात जन्मों का आशीर्वाद से अटूट बन जाये।
134.
बहना ओ बहना,हल्दी का क्या कहना,
निखर गई हो तुम यूँ,बस हमेशा यूँ ही खुश रहना।
135..
बधाई हो बधाई,हल्दी की रस्म है आयी,
दूल्हे-दुल्हन के चेहरे पर,प्रेम की रंगत है छाई।
हल्दी तेल बान के लिए बधाई सन्देश
136.
हल्दी रस्म की, हम आज शुभकामनाएं भेज रहे हैं,
आपका जीवन रहे खुशहाल ईश्वर से यह दुआ कर रहे हैं।
137.
खूबसूरत ये हल्दी लगाने का रिवाज,
लाए जीवन में तेरी खुशियाँ कल हो या आज।
138.
कुमकुम लगाके माथे पर,हल्दी की रस्म भी निभाई है,
पीला-पीला सब दिख रहा मनमोहक, बधाइयाँ सबकी पाई है।
139.
वर-वधु दोनों निभाएं हल्दी हाथ की रस्म,
बधाइयाँ पाएं दोनों ही संग-संग।
140.
ठंडा हो पानी मगर फिर भी कभी ठंड नहीं लगती,
हल्दी हाथ में आशीर्वाद में मिलती है सबको इतनी शक्ति। 😀
141.
बधाइयां ले लो इतनी हल्दी हाथ में तुम,
साथ रहे तुम्हारा खूबसूरत जन्मो-जन्म।
142.
पीली साड़ी में सखी आज मेरी बहुत जंच रही है,
आशीर्वाद पाके सबका और निखर रही है।
143.
लो बड़ों की शुभकामनाएं और छोटों का प्यार,
हल्दी की रस्म को तुम बनाओ यादगार।
144.
हल्दी की रस्म जो है बेहद खूबसूरत,
आशीर्वाद और बधाई की
पड़ती है सबको इसमें जरूरत।
145.
हल्दी हाथ में ना छूटे तेरा साथ,
भले ही चला जाए पिया के हाथ में हाथ।
146.
बंधने को विवाह बंधन में तैयार बैठे है,
लगाकर हल्दी वो खुश से ऐंठे हैं।
147.
हल्दी की रस्म निभाते हैं
सब जगह अलग तरह,
मगर यह जोड़ती है दो दिलों को
यह पावन परंपरा।
यह थी हल्दी की पावन रस्म की मंगलकारी कविताएं। मुझे आशा है कि आपको हल्दी तेल बान के लिए बधाई सन्देश पसंद आये होंगे। अगर हल्दी रस्म में जाने से पहले आपको इस रस्म को लेकर उत्सुकता हो रही है तो इस रस्म को जानने का प्रयास अवश्य करें।
अपने सुझाव व विचार मुझसे अवश्य साझा कीजिये। जैसा मैं हमेशा कहती हूँ कि आपके सुझाव से मेरी लेखनी को बल मिलता है।

रस्म और रिवाज़ हैं, एक दूसरे के हमदम!
कलम से पहरा इनपर, रखती हूँ हर दम!