किसी अपने की शादी है? शगुन तो देना ही होगा पर समझ नहीं आ रहा है कि शादी के लिफाफे में क्या लिखना चाहिए?
चिंता न करें! आपके शुभ चिंतकों के शुभ दिन के शगुन लिफाफे के लिए मैं लाई हूँ कुछ शुभ सन्देश।
यह भी पढ़ें
| विवाह की बधाई देने के लिए खूबसूरत शायरी |
शादी के लिफाफे में क्या लिखना चाहिए? पाइये 51 शुभाशीष देते संदेश
विवाह के शगुन लिफ़ाफ़े के लिए संदेश
1.
दो दिलों के लिए है आज मिलन की रात,
लिफ़ाफ़े में रख दी है आशीष की सौगात।
2.
ब्याह के ला रहा है दुल्हन, मेरा भतीजा!
लिफाफे में रखा है इसका नतीजा। 🙂
3.
लक्ष्मी आपके जीवन में आई है,
उसकी एक झलक हमने लिफाफे में भिजवाई है।
4.
दौलत तो बेटा तुम कमाए हो और कमाओगे,
पर शगुन का ये लिफाफा इक बार ही पाओगे।
5.
क्या है मेरे पास जो तुमको दे दूँ! सोचा,
आज लक्ष्मी है तुम्हारे साथ मैं बस आशीष का शगुन दूँ।
6.
लिफ़ाफ़े में वजन शगुन का है,
शुभकामनाएं तो खुशबू बन आप में बस जाएंगी।
7.
शुभ विवाह पर लिफाफा शुभकामनाओं का!
8.
विवाह के शुभ चरण से हो लक्ष्मी का आगमन !
9.
शगुन के एक को एक लाख बनाना,
अपनी भाग्यलक्ष्मी को दे स्नेह भरपूर,
माँ लक्ष्मी की कृपा पाना !
10.
शादी पर लिफाफे में भेजा है असल,
अगली खुशखबरी पर सूद है चढ़ाना। 🙂
11.
अभी शगुन में है असल,
अगला लिफाफा सूद संग पाना।
12.
माँ शक्ति का आगमन है, लक्ष्मी के शुभ चरण हैं,
सरस्वती के स्नेह से सुसज्जित आज आपका जीवन है!
लिफाफे में तो बस छोटा सा शगुन है।
13.
जीवन की नयी शुरुआत!
मुबारक हो आपको हम सबका आशीर्वाद।
14.
लक्ष्मी के चरण आएंगे आज आपके आंगन,
हमारी ओर से है छोटा सा सगन।
15.
निमंत्रण के लिए आपका आभार,
विवाह से ऊँचा उठे आपका किरदार,
लिफाफे में रखा है प्रेम अपार।
शगुन के लिफ़ाफ़े पर आशीष का सन्देश
16.
स्नेह निमंत्रण आपका भर गया दिल में आभार।
आशीष हमारा स्वीकार करो,
भरा रहे खुशियों से संसार।
17.
शादी में आमंत्रण पर परिवार आधा आया है
लिफाफे में आशीर्वाद हमने पूरा मिलाया है।
18.
प्रेम निमंत्रण पर आशीष भरे लिफाफे की स्नेहिल भेंट।
19.
प्रेम निमंत्रण के आभार स्वरुप शगुन की छोटी सी भेंट।
20.
वात्सल्य अमूल्य रख लिफाफे में भरपूर,
करते हैं प्रार्थना
उड़ जाएं सब निराशा जीवन से जैसे कपूर।
21.
शुभाशीष!
22.
छोटों का नमन और बड़ों का आशीष,
सदैव रखना जोड़ी सलामत मेरे ईश !
23.
निमंत्रण में आपके स्नेह भरपूर पाया,
लिफाफे में भरकर आशीष हूँ लाया।
24.
प्रार्थना सदैव ईश्वर से कि अटूट रहे यह जोड़ी।
25.
अटूट जोड़ी की अनंत प्रार्थना।
26.
निमंत्रण के लिए आभार लिफाफे में रखा है स्नेह अपार।
27.
लक्ष्मी के शुभ चरण करें आपके हर अमंगल का हरण !
28.
चन्द्रमा की शीतलता का आपके जीवन में वास हो,
सूर्य के तेज सा सब तरफ प्रकाश हो।
29.
विघ्न हरण श्री गणेश का हो आपके सर पर हाथ
जीवन संगिनी के रूप में सदा हो माँ लक्ष्मी का साथ।
30.
पाकर साथ एक दूजे का सदैव ऊपर उठना
और आशीष को हमारे शिरोधार्य करना।
शादी के लिफ़ाफ़े के लिए मैसेज
31.
गठबंधन का साक्षी बनाया, हम रखेंगे याद
आशीष का गुलदस्ता रहेगा आपके साथ।
32.
शगुन से ज्यादा भरा है लिफाफे में आशीष
जीवन की नयी शुरुआत पर कृपा रखें सदा जगदीश।
33.
चरित्र का आज से नया निर्माण होगा
जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी, उन्हें संग उठाना आसान होगा।
34.
जीवन है इक दुपहिया गाड़ी,
संतुलन बना कर करना सवारी 🙂
35.
चांदनी रातों में अब होगा अलग एहसास
कृष्ण को हमारे मिल गई है राधिका साथ।
36.
प्रेम के भाव को जगा कर खोलना,
उड़ न जाये! प्रेम का इत्र लिफाफे में छुपाया है
37.
एक से हो गए हो दो, दो से जब चार हो जाओगे
तब ऐसा लिफाफा फिर से पाओगे 🙂 🙂
38.
भाभी मिल गयी है तुमको चाँद सी प्यारी,
प्रेम में उसके भूल न जाना यारी 🙂
39.
बेटे के विवाह की आपको हृदय से बधाई,
जल्द खाने आएँगे बहू के हाथ की बनी मिठाई
40.
सिया से राम का हुआ आज गठबंधन,
महके जीवन आपका जैसे चन्दन।
41.
चाय की चुस्की संग खोलना लिफाफा,
शगुन बेशक कम लगे प्रेम भरा है ज्यादा
42.
यूँ तो दे सकते थे तुमको शादी पर गुलदस्ता,
सोचा लिफाफे से हो जायेगा वो सस्ता 😛
43.
धूम मची शहर में तुमने पहन लिया है साफ़ा
लो हम भी आ पहुंचे ले शगुन का लिफ़ाफ़ा।
44.
आज हो रहा है गठबंधन, दिलकश ये शाम होगी
आज आपके विवाह से ही इस रात की औकात होगी।
45.
जाने कब से राह तक रहा था ये लिफ़ाफ़ा
हुज़ूर को पसंद ही न आता था कोई साफ़ा।
46.
कुछ बात ख़ास है आज की रात में
तभी तो लाये हैं आशीष का हम लिफाफा साथ में।
47.
नव विवाहित जोड़े को तजुर्बेकार का शगुन 😀
48.
लिफाफे में रखा है छुपा के प्यार
जीवन में मिलें आपको खुशियाँ अपार।
49.
लिफ़ाफ़े में रखी है तज़ुर्बे की चाबी
बीवी हकदार है हर हक़ की आधी।
50.
बचपन की कहानियों में तुमको सुनाया चंदा मामा
अब मिल गया तुमको चाँद, शगुन लाया है मामा।
51.
रोकने की कोशिश तुमको बहुत बार की
चखना ही था तुमको शादी का लड्डू,
चलो हमने भी कुछ saving लिफाफे में दाल दी।
😀 🙂 :p
यह थे विवाह के अवसर पर शगुन के लिफ़ाफ़े पर लिखने के लिए शुभ संदेश। मुझे उम्मीद है आपको अपने परिजनों के उस खास दिन पर अब सोचना नहीं पड़ेगा कि शादी के शगुन संग क्या संदेश भेजें।
आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा, मुझे कमेंट कर ज़रूर बताएं|

रस्म और रिवाज़ हैं, एक दूसरे के हमदम!
कलम से पहरा इनपर, रखती हूँ हर दम!