Select Page

क्या आपके प्रेम का गठबंधन होने जा रहा है? ऐसे ख़ास दिन के लिए आप प्रेम विवाह पर शायरी तो अवश्य खोज रहे होंगे।

मैं, संस्कारी सुरभि,  लेकर आई हूँ आपके मनभावन जीवनसाथी के लिए प्रेम विवाह पर कविता। 

Prem Vivah par sandesh

यह भी पढ़ें 

| विवाह के अटूट बंधन पर आशीष बरसाती कविताएँ | 

प्रेम विवाह पर शायरी से बेताब प्रेमी को मिलन की बधाई  

Love Marriage शायरी 2 दिलों के लिए।


1.

गन्धर्व विवाह पर आज होगा गठबंधन 

नाचेंगे गन्धर्व, इक होंगे हम तुम 

2.

न जाने कितने बरसों से तुमसे प्यार जताया है,

आज शब्द गुम हैं, जब तेरा हाथ मेरे हाथ में आया है।   

3.

जाने कितनी चांदनी रातें बिरहा में काटी हैं, 

आज तारों की छाँव हमारे मिलन की साक्षी है।  

4.

कितनी बार हाथ तुम्हारा, अपने हाथों में लिया है,

फिर ना जाने आज अलग सा क्या एहसास जगा है। 

5.

एक थी सांसें और प्रेम से बंधे थे मन,  

न जाने क्या जादू फिर कर रहा है गठबंधन।  

6.

रज़ामंद थी लड़की आज माँ बाप हैं राज़ी, 

हम दोनों की ख़ुशी बीच अब नहीं कोई क़ाज़ी। 

7.

नैनो से नैन मिल गए यूँ ही, 

दिलों के पेच लड़ गए यूँ ही , 

किस्मत में मिलना लिखा था क्यूंकि। 

8.

चंद बातों के सिलसिलों से किस्से बन जाते हैं 

कभी कभी नज़रों के मिलने से गठबंधन हो जाते हैं 🙂

9.

चाँद को अर्श था कि तू मेरा महबूब था! 

आज तो जल उठेगा आसमां ,

जुड़ गया बंधन सात जन्मों का 🙂

10.

कबसे देखा सपना, 

बनकर दुल्हन तू आये मोरे अंगना,  

आज मिल गया मुझको हमदम अपना।

11.

प्रेम का दहेज़ इस विवाह में भरपूर लाओगी, 

वादा करो, हर रिश्ता निभाओगी 🙏 

12.

प्यार किया तुमसे और संग चूनर ओढ़ चली आयी, 

नयी नवेली संगिनी दे रही है हमारे साथ की बधाई।

13.

चाँद की बातें न की कभी हमने, बस साथ का वादा पूरा था, 

आज बन गए एक दूजे के, अब तक जीवन अधूरा था 🥰 

14.

तेरे आगे हर दहेज़ कम है, 

जाने कबसे मुझको तेरी मुस्कान पसंद है 😍

15.

छुप छुप तुमको निहारा कबसे, 

तुम संग सपनों को संवारा कब से

आज वो शुभ दिन भी आ ही गया, 

जिसके लिए दुआ थी रब से ❤️ 🙏

16.

जाने कब से तेरा हाथ ले हाथ में हूँ घुमा , 

पसंद कर पाया तुमने दुनिया का बेहतरीन नमूना 🙂

17.

हार की सोच को हार कर,

जीत को प्रेम की तेरे गले में वार दिया 😘

18.

गर न जानता तुझको पहले और न तुझको पसंद करता, 

आज विवाह का सफर! अनजान रास्ते पर शुरू करता 💌

19.

मेरी चाहत में फूल तुमने सदा खिलाए हैं, 

इस चाहत की डगर पर देखो हम कहाँ आये हैं, 

इसके आगे न होंगे अनजान कभी, 

अब सदा के लिए एक तेरी मेरी राहें हैं 😀 

 20.

कब से इस दिन को हमने ख्वाब में सजाया,  

आज फूलों की सेज पर सपने को सच पाया 💐 

प्रेम विवाह पर शुभकामनाएं 

21.

प्रेम की बातें तो कवियों की बात है,

प्रेमियों की मंजिल तो हाथों में हाथ है ♥ 

22.

मेरे गिरते क़दमों को तूने दिया सहारा, 

किस्मत ने दे हाथ मुझे तेरा, खुद को है संवारा ❤️ 🙏

23.

दोस्ती को हमारी नया आयाम है मिला, 

मेरी दहलीज पर आज वो घोड़ी पर है खड़ा 🙂

24.

मेरे इश्क को उसने आबाद कर दिया, 

सात फेरों संग जीवन अपने नाम कर लिया 🙂

25.

टपरी पर चाय कल थी और कल भी होगी 

बस कल तू प्रेमिका थी और कल बीवी होगी 

26.

घोड़ी बारात संग आज तुझे घर ले आऊंगा,  

सोच रहा हूँ छुप कर किससे मिलने जाऊंगा 😂

27.

मजाक मजाक में इश्क का वादा कर लिया, 

बात फेरों तक आ गयी,

सोच रहा हूँ ये क्या कर लिया 😂

28.

जाने कितनों की शायरी का चाँद, 

बन जायेगा आज मेरी जिंदगी का फरमान 🥰

29.

चाय की टपरी पर देख तूने हमारा, 

आज का फतवा निकलवाया, 

सावधान रहना साले, तेरा जीजा है आया 🤪

30.

love बाद में करते हमने पहले कर लिया, 

शादी ही होती है हर प्यार की सजा 😝

31.

प्रेम की यह सज़ा सबको नहीं मिलती, 

इसके बाद शादी मंजिल से कम नहीं होती 🙂 

32.

शादी के बाद प्यार बरकरार रहेगा, 

सुबह और शाम की चाय के साथ का वादा रहेगा।

33.

इतना मुश्किल न होगा शादी के बाद प्यार निभाना,  

तू रूठे तो मैं मनाऊं, मैं रूठ जाऊं तो तू मनाना 🙂  

34.

प्यार तेरा मेरा यूँ परवान चढ़ा है   

दर पर तेरे आशिक बेताब खड़ा है 🙂  

35.

साथ छूटने के डर से गुज़ारी कितनी रात,

ये रात ले आयी है खुशियों की सौगात।

36.

सपने में मैंने कई बार सुनी यह आवाज़ 

you can kiss the bride ,

कोई तो कह दो आज। 😂

37.

आँख दिखाई माँ बाबा ने , 

हमने तोड़ दिया उनका भरोसा,  

हो रही है अब शादी,

चल भाग चले खाने समोसा 😀

38.

सुबह चाय की चुस्की तेरे साथ होगी, 

शाम को चाय पर फिर बात होगी,

न डरना शादी के बाद बदल जाएगा 

बस बेधड़क रोज अपनी मुलाकात होगी 🙂

39.

जिन गलियों से गुज़रा था रोज चोरी छुपके से 

स्वागत होगा आज वहाँ, फूलों और कलियों से 😀 

40.

मेरे दिखने पर छुपाया था, जहां प्रेमिका को भी धमकी से, 

आज स्वागत होगा मेरा, हार लिए सालियों से 🤩 

Instagram के लिए Love Marriage Status  

41.

कल तक गली में देख मुझे जो आँख था दिखाता, 

आज दूर से देख मुस्कुरा रहा है वही साला 😀

42.

बचपन में ही ससुर जी तुमको माना पिता की मूरत,

पर तुमने बरसाई गालियां।

आज शादी पर स्वागत में भेज दी सालियाँ! 😂 😝

43.

मेरे खतों को चुपके से मेरी प्यारी साली ने पहुंचाया था,

सतर्क रहियो साले! तूने ससुर जी को भड़काया था 😡 😀

44.

सासू माँ तुमने मुझको सुनाई थी बहुत गाली 

ले जाऊंगा आज बेटी प्यारी,

कल तैयार रखना चाय की प्याली 😀

45.

जाने कितने अड्डों पर मैंने wait किया है,

क्यों बेसब्र हो जान इतना, 

बारात को ज़रा जो late हुआ है 😘

46.

चांदनी हसीं रातों में छुपकर की हैं दूर से बातें

आज की यह रात चांदनी लायी कितनी सौगातें 😍   

47.

मरहम अपने प्यार का तूने मेरे हर घाव पर लगाया,

शुक्रगुज़ार हूँ मैं उन घावों का, ऐ ज़िन्दगी!

तूने मरहम को ही आज जिंदगी बनाया ❤️

48.

सोचा नहीं था ये दिन भी आएगा,

गलती से बज गयी थी एक दिन सीटी,

पता नहीं था लड़का गले ही पड़ जायेगा 😂   

49.

गुरुर-ए-हुस्न लेकर चलती थी तू गलियों में 

बेलनी हैं रोटियां अब मेरे बावर्ची खाने में 😀 

50.

आज से पहले प्रेमिका थी आगे भी रहना, 

हाथ में बेलन ले चामुंडा न बन जाना 😁 

51.

हाथों में वरमाला लिए वो मेरी तरफ आ रही है,  

मेरे इश्क़ की गाड़ी विजय पताका लहरा रही है।  

52.

तेरी बाहों में फ़ना होने का सपना बसा था आँखों में, 

आज वो बाहें खुली है लिए वरमाला हाथों में 🥰

53.

चंद रोज की बात होती तो मैं संभल जाता,

गर ना माने होते शादी के लिए तेरे बाबा 

कसम आज के दिन की,

जाने किस किस से लड़ जाता 🤗   

54.

ससुर जी आज बेटी को विदा करना है, 

बहुत कोसा है मुझे गलियों में, 

आज आशीष का पिटारा भरना है 🙂 

55.

जान भी मांगते तो दे देता, 

तुमने तो फिर उम्र भर का साथ माँगा था 😍  

56.

तेरी माँ को माँ, पिता को पिता माना है 

जोड़ी थी प्रीत तुझ संग,

अब रिश्ता सबसे निभाना है 😀

57.

मेरे घर का एक हिस्सा कबसे तुझ बिन अधूरा था 

जाने कब से बातों में सबकी, तेरा ही बसेरा था।  

58.

लड़ा हूँ तेरे लिए दुनिया से,

मोहब्बत को मेरी रुसवा न करना  

वादा करो निभाओगी रिश्ता फ़र्ज़ का, 

छोटी छोटी बातों पर तन्हा न करना 🙏

59.

मेरे दिल के दस्तरख़ाने में कबसे थी तेरे लिए मेज़ लगी,  

आज तुम आ गए बनने मेरे, देखो कैसी है महफ़िल सजी 🙂 

60.

शहनाइयों की आवाज़ से न डरना 

मेरे दिल की धड़कन ये छिपा रही है, 

बरसों की दुआ आज दुल्हन है मेरी 

तेरी पायल भी मुझको चिड़ा रही है 😘 

Love Marriage पर Instagram Captions 

61.

बरसों से रातों को तेरे ख़्वाबों ने महकाया था 

आज बाहों में टूटकर मुलाकात होगी 💞

62.

दिल जुड़े थे पर खुद से दूरी बनाए थीं 

आज रात कैसे खुद को मुझसे बचाओगी 🤩

63.

क्यों नहीं जल्दी ख़त्म होती ये रस्में 

निभानी भी हैं जो खा रहें हैं कसमें 😀

64.

सजाकर बाहों में रातों को मेरी, 

ख्वाब सी चली जाती थी तुम  

आज मिलन की बेला है

चाँद को कह दो जाये वो थम ❤️ 

65.

न बन पाऊँगी मैं सिया राम की 

न हूँ मैं कृष्ण की गोपिका,

साधारण सी लड़की हूँ तेरे प्रेम में,

साथ पूरा ही देना पिया 🙏

66.

जब अलग थी पगडण्डी तो मिल जाते थे कहीं भी, 

आज तो किस्मत ने रास्ता एक है किया। 

वादा है तुमसे हो सफर कैसा भी,

साथ निभाऊंगी पूरा पिया 🙂

67.

कौन कहता है इश्क़ बर्बाद करता है, 

मिल जाए हमसफ़र तो आबाद रखता है 🙂 

68.

तेरे मेरे मिलने से न दुखे दिल किसी का 

इसीलिए आज का इंतजार किया था, 

जानते हैं ये तो इस महफ़िल में हम ही 

रातों को कितनी बेकरार किया था 😌 

69.

आँखों आँखों में बात करना चाहता हूँ,

बन जाएगी कल से तू बीवी, 

Girlfriend से आखिरी मुलाकात चाहता हूँ 😇 

70.

मेरे सारे कारनामे किस्से 

सब तो तुमको मालूम है,

बात करोगी अब क्या मुझसे  

आज तो सीधा action है 😂 

71.

आज के बाद तुमसे मिलने को न तरसेंगे नैन, 

वादा करो न कटेगी तुम बिन मेरी एक भी रैन ❤️ 

72.

न समझना सासू माँ मैंने आपका बेटा है चुराया, 

चाहा मैंने उसको और पूरा परिवार है अपनाया 🙂 

73.

सुहाग की मेहंदी भी बिल्कुल तेरे जैसी है  

मैंने तुझे अब तक अपनी कहानी में छुपाया था, 

इसने तेरे नाम को अपने में समाया है 😍 

74.

मेरे हालात पर अक्सर मेरे दोस्त हँसते थे 

तू मिल न पाएगी, मुझको बकते थे।                 

आज ठूस रहे हैं सारे पानी पूरी, 

तेरे मेरे बीच की मिट गई दूरी 🤗

75.

तेरे मेरे प्यार का आज संगम है, 

हँस रहा है फलक, 

आज साथ हम हैं 🥰

76.

मेरे नाम को अपनी महंदी में जो छिपा के रखा है 

मैंने वहीं आज नज़रों को गड़ा कर रखा है 😉

77.

आज शादी के जोड़े में तुझे देख ये ख्याल आया, 

अच्छा है तेरे बाबा ने मानने में 

तेरे जितना वक़्त नहीं लगाया 🤣

78.

देखी थी तेरे हाथों में अपने नाम की रेखा, 

कोई गुमां न रखना, 

यूँ ही नहीं इस दिन के लिए 

इतना वक़्त लगाया था 😀

79.

शुक्रगुज़ार हूँ उस दिन का 

जिसने तुझसे मिलाया था, 

तलबगार था इस दिन का, 

कि तुझे अपना बनाया है 🙂

80.

 कल तक हमारी मुहब्बत को जो रहे थे धिक्कार, 

आज शादी में खा रहे हैं खाना with अचार 😝

Love Marriage short शायरी 

81.

बड़ी मुश्किल डगर पे चलकर तेरा हाथ मैंने पाया है, 

आज के बाद हर मुसीबत में तेरे आगे मेरा साया है ❤️

82.

शादी के स्टेज पर चकराया सर 😉

इतने दिन तेरे घर के चक्कर लगाए, 

कभी दिखी नहीं पहले 

इतनी खूबसूरत कभी बालाएं 😛 😆

83.

Convocation के स्टेज से शादी की सेज़! 

सफर ये बड़ा ही लम्बा रहा, 

जाने इसके लिए क्या न सहा 😀

84.

उसकी रहमतों का पिटारा आज मुझपर है खुला,

चाहा जिसको बरसों से वो हमदम आज मिला 🙂

85.

तुझ बिन इतनी रातें जाने कैसे गुज़ारी,

लग रही है मिलन की ये रात बड़ी प्यारी 🙂

86.

तेरे आने से मेरी जिंदगी में जो बहार आयी,

उसी से चुन फूल तूने वरमाला है बनायी 🥰

87.

जैसे अब तक प्यार में विश्वास बनाया तुमने,

शादी के बाद भी प्रेम की लौ जलाये रखना 😍

88.

यादगार जीवन के दो पल ,

एक तुझसे मिलना दूजा आज मिलन ☺️

89.

कर तूफानों का सामना 

हम साहिल पर आ पहुंचे 🙂

90.

 डूबती मेरी मोहब्बत को तिनके का सहारा दिया,

तारीफ़ कर रहीं हूँ तुम्हारे दोस्त की,

अपनी न समझ लेना पिया 🙂

91.

जाति मजहब से ऊंचा था यारा मेरा प्यार, 

तू हुई मेरी तो मिला आज सुकून 

ज़िन्दगी मानो वर्ना लगती थी उधार ❣️ 

92.

खत लिखा था तेरी सहेली को 

और तू बन गयी मेरी आज wife; 

जिंदगी होगी अब left right 🤭 

93.

ज़िन्दगी में मेरी बस दो ही तो ख्वाहिशें थी, 

एक दिन तू मेरी हो 

और वो रात ठहर जाए 😘

94.

मोहब्बत में इस आशिक़ को 

तूने अपने भाई से पिटवाया है, 

आज मैं भी साले से बदला लूँगा 

मेरा वक़्त अब आया है 😜 

95.

चंद अलफ़ाज़ हैं कितने जज़्बात हैं, 

धड़कनें तेज हैं, हाथों में हाथ हैं; 

थे बेसब्र बरसों जिसके लिए, 

आज वही रात है 🙂

96.

काश ये पल रुक जाए, 

रात ये ठहर जाए  

किया है इसके लिए बरसों इंतजार 

चुपके से न ये बीत जाए 🙂

97.

जाने कितनी बार जवानी के समंदर में दाना डाला  

एक ही मछली फंसी उसे बीवी बनाने मैं आया 🙂 

98.

झूठे वादे भी तेरे सब माने हैं अब तक, 

बस एक वादा आज सच्चा करना 

सात फेरों के वचन याद रखना सदा 😌 

99.

आसान नहीं होता अपने प्यार को पाना 

पहले दिलबर फिर परिवार, 

फिर राहू केतू को पड़ता है मनाना 😂 

100.

जाने कितने कबूतर उड़ाए तो ये दिन आया, 

रुस्वा हुई कितनी कुड़ियां, तुझे अपनाया 😆

Love Marriage पर Quotes  

101.

कब से था बाबा को समझाया, 

तब जाकर उन्हें तू समझ में आया 😚

102.

सबकी बारातें देख, 

रख तुझे दिल में; रोते थे मेरे नैन।  

छोड़ दी थी उम्मीद 

आएगी ये रैन 

103.

इन जाते हुए लम्हों को कह दो ठहर जाएं, 

इनके इंतजार में हमने बरसों हैं बिताये 😇

104.

मेरे श्रृंगार का तू ही आधार है,

मुझपर आज रब भी महरबान है 🙂 

105.

रख ईश्वर को साक्षी कबसे तुझे था कबूल किया, 

आज शादी तो रिश्ते की मुहर है पिया 🙂

106.

मुबारकबाद देने शादी की, रिश्तेदार जो हैं आये 

इस दिन के आने में कितनों ने रोड़े अटकाए 🤔

107.

मिले थे जिंदगी के सफर में मुसाफिर की तरह,  

मालूम नहीं था एक दूजे की मंजिल हैं हम 🙂

108.

विदा लेकर बाबुल मैं आज चली जाउंगी, 

मुझे दूल्हा दिया मनभावन, कैसे भूल पाऊँगी 🙏 

109.

हर दिन तेरे प्यार में डूबा हूँ 

उम्मीद है आगे समुन्दर है 🙂

110.

दुल्हन वही जो पिया मन भाये, 

प्रेम वही जो फेरों तक ले आये 🥰

111.

दे हाथ में हाथ प्रियतम का, 

प्रभु ने तकदीर बनाई ;

मैंने प्रेम की हर रस्म 

निभाने की कसम है खाई 😍| 

112.

जिस घर में आना जाना था जैसे यारों का डेरा 🙂 

वहाँ होगा गृह प्रवेश, याद कराये हर एक फेरा। 

113.

तेरे संग बचपन से दोस्ती की बंधी डोरी थी,| 

अब बंधन है गठबंधन का, पिया संगिनी मैं तोरी 🙂|  

114.

नदिया के बहते पानी सी है अपनी प्रेम कहानी 

सागर में आकर आज मिली हूँ मैं तेरे दिल की रानी 🥰 

115.

बरसों से छुप कर चांदनी रातों में, 

करते थे फ़ोन पर बातें।

आज अफ़सोस है सब रह जाएंगी मीठी यादें 🙂

116.

हर दिन सोचा छूटा साथ ,

हर दिन रूठी छोड़ के बात, 

सोचा नहीं था कभी मैंने, 

आएगी जीवन में यह रात 🙂| 

117.

कॉलेज का वो पहला दिन, 

याद करता हूँ इस दिन, 

एक दिन तुम्हें पटाया था, 

इस दिन तुझको पाया है 🙂

118.

जब भी मिली तब लड़ी थी तुम, 

पापा की परी हो तुम, 

सोच रहा हूँ खड़ा मंडप में, 

गृह प्रवेश के बाद क्या करोगी तुम 😂

119.

बीवियां चलाती हैं पति पर बेलन, 

तुम दिखा कर काम चला लेना, 

प्रेम विवाह हो रहा है हमारा, 

इज्जत न रख पाओ तब प्यार जगा लेना  😇

120.

मेरी किस्मत पर मुझको हमेशा से नाज़ है 

तभी मेरा इश्क़ आज मेरे साथ,

मिलन की खुशबू से महकी ये रात है 🙂

121.

इस महफ़िल के शामियाने में, 

हर ओर बह रहा इत्र है,

जीवन साथी जो बन रहा,  

मेरा बचपन का मित्र है ☺️

यह थे प्रेम विवाह पर सन्देश । मैं आशा करती हूँ आपको जीवन के उस बड़े दिन के लिए अपने भावों को शब्द में बाँधने का साधन मिल गया होगा।  

मुझसे अपने अनुभव अवश्य साझा कीजियेगा। इससे मेरी लेखनी को बल मिलेगा।